बसनेगा कानून को पारित कराने की माँग को लेकर इस अभियान की दिल्ली सयोंजन समिति की शिवानी से बातचीत

‘भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी’ कानून की माँग को लेकर जब देश के कई राज्यों से आये हजारो युवा, मजदूर और आंगनबाड़ी की महिलाएं जब 3 मार्च को सरकार से इस कानून को पारित कराने की बात कर रहे थे तब देश की इस गोदी मीडिया के अधिकतर चैनलों ने इस खबर को दिखाने तक को की तरजीह नहीं दी. फिर भी देश कई ऑनलाइन स्रोतों और कुछ चैनलों इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसी कड़ी में बसनेगा के दिल्ली सयोंजन समिति की सदस्या शिवानी का यह इंटरव्यू ‘माइनोरिटीज़ न्यूज़’ ने इन्टरनेट के माध्यम से दिखाया. इसमें शिवानी ने बसनेगा के सारे माँगों के साथ मोदी सर्कार की सच्चाई को भी बताया की कैसे यह सरकार इलेक्शन का समय आते ही कभी देशभक्ति का मुद्दा तो कभी धर्म का मुद्दा उठाती रहती है ताकि एक नकली दुश्मन लोगों के सामने पेश कर के अपनी नकाबियों को छुपा सके. क्योंकि इनके पास रोजगार पर, शिक्षा पर, गरीबी पर, भूखमरी पर और ऐसे किसी मुद्दे भी कुछ बात करने के लिए है ही नही. ऐसे में यह सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.